दिवाली पर घर की सजावट कैसे करें वह भी बिना बजट बिगाड़े ? यह समस्या हर गृहणी की होती है। तो आज मैं शेयर करने वाली हूँ कुछ दिवाली डेकोरेशन आइडियाज-
- लाइट वाले परदे (Curtain Lights)-दिवाली पर खरीदी लाइट्स अक्सर पूरे साल यूँ ही पड़ी रहती हैं तो इस दिवाली लीजिये लाइट्स वाले परदे, इसको दिवाली के बाद भी बैडरूम में या लिविंग रूम में पूरे साल इस्तेमाल कर सकते हैं और हाँ बर्थडे डेकोरेशन में भी इनका इस्तेमाल खूब होता है