हर लड़की की इच्छा होती है की उसका मेहँदी फंक्शन यादगार हो या हल्दी फंक्शन की तस्वीरें हमेशा ब्राइट ही रहें पर इन सब में आड़े आता है टेंट वालों का महँगा डेकोरेशन बजट | ऐसे में थोड़ा अपना दिमाग लगाकर छोटी छोटी चीजों से ही बहुत बढ़िया हल्दी , मेहँदी डेकोरेशन घर पर ही किया जा सकता है।
- हल्दी ,मेहँदी बैनर – आजकल पोम पोम से बने इस तरह के हल्दी , मेहँदी बैनर खूब प्रचलन में हैं जो की 300- 400 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं
इसके अलावा फॉयल बैलून के भी हल्दी मेहँदी बैनर आसानी से मार्किट में उपलब्ध हैं
2.ड्रीम कैचर- पीले रंग के ये ड्रीम कैचर भी आप की हल्दी फंक्शन के डेकोरेशन में चार चाँद लगा सकते हैं।
3.हैंडमेड हैंगिंग्स– हाथ से बने ये राजस्थानी हैंगिंग्स आजकल खूब फैशन में हैं , इन्हें हल्दी के साथ साथ मेहँदी कदेकरशन में भी काम में लाया जा सकता हैं।
4.कलरफुल हैंगिंग्स- नेट के कपड़े और गोटे से बने ये कलरफुल हैंगिंग्स मेहँदी फंक्शन का बैकड्रॉप बनाने के लिए बहुत इस्तेमाल होते हैं, आजकल मेहँदी फंक्शन में कमल के फूल के डिज़ाइन का भी बहुत प्रचलन है ,उसके लिए ये हैंगिंग्स परफेक्ट मेहँदी बैकड्रॉप बनाने का काम करेगा|